LIVE TVMain Slideदेशविदेश

बांग्लादेश में हुआ एक बड़ा दर्दनाक हादसा फेरी में आग लगने से मचा हड़कंप

बांग्लादेश में एक बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिल रहा है. यहां एक फेरी में आग लगने से 36 लोग जिंदा जल गए वहीं 100 से अधिक लोगों के आग में झुलसने की खबर मिल रही है. घटना सुगंधा नदी की है जहां फेरी बारगुना की ओर जा रही थी. वहीं इसी दौरान ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, इस फेरी में करीब 1000 लोग सवार थे. वहीं, हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 200 किमी की दूरी पर हुआ है. स्थानीय पुलिस ने एक समाचार एजेंसी को बताया,

तीन मंजिला फेरी ओबीजान-10 ने नदी के बीचोबीच आग पकड़ ली. अब तक इस पूरे हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है वहीं बुरी तरह झुलसे लोगों की स्थिति देख मौत का आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है.

बता दें, आग इतनी भीषण थी कि फेरी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूद गए. वहीं मौत के इस आंकड़े में जहां अधिकतर लोग आग में झुलसने से मरे तो वहीं कई लोगों की मौत नदी में कूदने से भी हुई.

शुरुआती जांच में पता चला कि, आग फेरी के इंजन में लगी है. टीम अभी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और आग लगने के असल कारणों को जानने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button