LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आइये जाने आज से अगले हफ्ते में कितने दिन रहेंगी बैंको की छुट्टियां

आज क्रिसमस ईवनिंग के मौके पर देश के एक हिस्से में बैंक बंद रहेंगे और आगे आने वाले हफ्ते में भी नए साल के मौके पर कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. इन सब को कुल मिलाकर देखा जाए तो आज से 31 दिसंबर तक कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आपको यहां ये बताना जरूरी है कि बैंकों की छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं. आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट में भी कई बार छुट्टियों का विवरण दिया जाता है जिसमें अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियों का ब्यौरा रहता है.

इसके अलावा बैंकों मे दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश रहता है जिसके चलते इनकी संख्या बढ़ जाती है. दिसंबर में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश के अलावा 2 छुट्टियां बैंक स्ट्राइक के कारण भी रहीं जिसके चलते कई बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ.

यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि आज सहित अगले हफ्ते में कितने दिन रहेंगी छुट्टियां

24 दिसंबर 2021: क्रिसमस फेस्टिवल (क्रिसमस ईव)- आईजॉल, शिलॉन्ग में अवकाश

25 दिसंबर 2021: चौथे शनिवार और क्रिसमस के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर 2021: रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

27 दिसंबर 2021: क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में आईजॉल में छुट्टी रहेगी.

28 दिसंबर 2021: यू किआंग नांगबाह के मौके पर शिलॉन्ग में अवकाश रहेगा.

31 दिसंबर 2021: न्यू ईयर ईव के मौके पर आईजॉल में छुट्टी रहेगी.

Related Articles

Back to top button