LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रु0 लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद कौशाम्बी में 87 करोड़ रु0 लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कौशाम्बी में 87 करोड़ रुपये लागत की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के गरीबों के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है। जनपद प्रयागराज में जिन माफियाओं द्वारा लोगों की जमीन हड़प करके हवेलियां बनायी गयी थीं, उन्हें बुलडोजर द्वारा गिराया गया है। आज उन्हीं माफियाओं से मुक्त करायी गयी जमीन पर, गरीबों के लिए आवास बनाये जाने के कार्य का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह कार्य केवल जनपद प्रयागराज तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिन गरीबों के पास आवास नहीं है एवं जमीन नहीं है, उन गरीबों को माफियाआंे से मुक्त करायी गयी जमीन पर आवास की सुविधा देने का कार्य सरकार करेगी। प्रदेश सरकार बिना रुके निरन्तर आमजन की सेवा कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद कौशाम्बी में विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लागू किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं आस्था को सम्मान देने के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। भगवान गौतम बुद्ध एवं शीतला माता की इस पावन धरा में पर्यटन विकास के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए यह जनपद आज विकास की नयी ऊंचाइयांे के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार के पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनपद कौशाम्बी के लगभग 50 हजार परिवारों को एक-एक आवास मिला है। जनपद की सड़कें चौड़ी एवं अच्छी हो गई हैं। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में सड़कों का चौड़ीकरण एवं अच्छी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद कौशाम्बी में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें जनपद के लगभग 10 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गांव-गांव में खिलाड़ियांे की टीम बन रही है। जब इस प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ंेगी तो ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ गेम एवं एशियन गेम में भी हमारे खिलाड़ी आगे बढें़ेगे और पदक लेकर आयंेगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत अवसंरचना को विकसित करने में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण हो रहा है। कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा के साथ वर्ष 2019 में प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुम्भ का आयोजन किया गया, जिसकी प्रशंसा देश एवं विदेश में की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आम जनमानस की सुरक्षा एवं विकास के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निःशुल्क आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निःशुल्क शौचालय, सौभाग्य योजना द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं आयुष्माान भारत योजना के अन्तर्गत 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने का कार्य किया है। यहां के जनप्रतिनिधिगण निरन्तर परिश्रम एवं प्रयास कर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाआंे को गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान सहित समाज के हर वर्ग तक निरन्तर पहॅुचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रदेश के सभी गरीबों को प्रदान किया जा रहा है। प्रदेशवासियों को हर माह 02 बार खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य शुरु हो गया है। सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ एक किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम खाद्य तेल तथा एक किलोग्राम नमक दिया जा रहा है और अन्त्योदय कार्डधारकों को इसके अतिरिक्त एक किलोग्राम चीनी भी उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने का कार्य किया गया। लोगों के जीवन एवं जीविका को बचाया गया। सभी लोगों को फ्री टेस्ट, उपचार एवं वैक्सीन की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह वैक्सीन कोरोना महामारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है।
इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रु0 लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज में लगभग 158 करोड़ रुपये लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को चाभी प्रदान करने के साथ ही, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट, ट्राईसाइकिल, प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज के लूकरगंज में अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी सरकारी भूमि पर गरीबों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों की भूमि पर अवैध कब्जा किया जाता था। गरीब शासन की योजनाओं से वंचित रहता था। वर्तमान राज्य सरकार ने आज माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर गरीबों के लिए निःशुल्क आवास निर्माण की स्कीम प्रारम्भ की है। उन्होंने इसके लिए योजना से लाभान्वित होने वाले गरीबों को अग्रिम बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बनेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के परिणामस्वरूप ही वर्तमान में माफिया और पेशेवर अपराधियों के अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर, उन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2017 से पहले भी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय, अन्न योजना में खाद्यान्न दिया जा सकता था, किन्तु पहले की सरकारों की इसमें रुचि नहीं थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में किसी भी गरीब, कमजोर, व्यापारी अथवा सार्वजनिक सम्पत्ति पर कब्जा करने की किसी माफिया की हिम्मत नहीं है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से लगातार एक व्यक्ति के घर की दीवारों से गरीब को योजनाओं से वंचित करके रखा गया पैसा निकल रहा है। कल 257 करोड़ रुपए, आज लगभग 100 करोड़ रुपए और कई किलो सोना और चांदी भी निकला। यह पैसा गरीब का पैसा है। गरीब का पैसा सत्ता के संरक्षण में कैसे लूटा जाता था, इसका प्रमाण भी है। इसीलिए हमारी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में न गरीब को आवास मिलता था, न कमजोर को कोई सुविधा दी जाती थी, न गरीबों को अन्य योजना का लाभ दिया जाता था और न कमजोर तबकों के लोगों को किसी प्रकार की कोई सुविधा मिल पाती थी। वर्तमान राज्य सरकार में आज हर गरीब को आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी है। जनपद प्रयागराज में सवा लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला है। हमारी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 02 करोड़ 61 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराया। सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। नगरीय क्षेत्र में हर गरीब को शौचालय की सुविधा का लाभ दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीबों के साथ-साथ सभी तबकों को आवास की आवश्यकता होती है। अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा वर्कर, ए0एन0एम0 सहित अन्य लोग जिनके पास अपना आवास नहीं होगा, राज्य सरकार उनके साथ मिल करके सस्ता आवास दिलाने की व्यवस्था करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से हर गरीब को 05 लाख रुपये तक की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन सभी योजनाओं का लाभ पिछली सरकार में भी दिया जा सकता था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में गरीब का भला करने की इच्छाशक्ति का अभाव था। आज प्रयागराज विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। वर्ष 2013 में सम्पन्न प्रयागराज कुम्भ तथा वर्ष 2019 में आयोजित प्रयागराज कुम्भ का फर्क सबने देखा है। पूरी दुनिया ने प्रयागराज कुम्भ-2019 के भव्य एवं दिव्य आयोजन को सराहा। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज का समग्र विकास हो, इसके लिए वर्तमान प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रहे है। वर्तमान में प्रदेश में नये-नये विश्वविद्यालय बन रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार प्रयागराज में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। प्रयागराज माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती का संगम ही नहीं, प्रदेश के लोगों को न्याय देने का प्रमुख स्थान भी है। प्रयागराज न्याय की राजधानी बने इसलिए प्रदेश सरकार यहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब, किसान, नौजवान, महिला को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य में हाई-वे, एयरपोर्ट, वॉटर-वे बन रहे हैं। गरीबों को आवास दिये जा रहे हैं। नौजवानांे के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गयी है। राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को फ्री कोरोना टेस्ट, फ्री उपचार, फ्री खाद्यान्न, फ्री वैक्सीन देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में सवा उन्नीस करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन की डोज देने की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से वैक्सीन की डोज अवश्य ले लेने की अपील की।
एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफियाराज और गुण्डाराज का खात्मा हुआ है। गुण्डों, माफियाओं के विरुद्ध जो कड़ी कार्रवाई हुई है, उसी के परिणामस्वरूप आज प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है और पहले के भय के माहौल से सभी को मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज में ऐसी ही कई बीघे भूमि को माफियाओं और गुण्डों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए घर बनाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कड़ाई के साथ भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षा का माहौल बना। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button