भरतपुर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने दिए ये निर्देश
बौंली थानांतर्गत मित्रपुरा चौकी क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मित्रपुरा चौकी पर उपनिरीक्षक उदय सिंह और सहायक उपनिरीक्षक रामवतार सहित आरएसी के पांच जवान तैनात किए हैं.
बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेजकुमार पाठक ने बताया कि अब तक सहायक उपनिरीक्षक ही चौकी के इंचार्ज लगाए गए हैं लेकिन बजरी परिवहन सहित अन्य अपराधों की रोकथाम को लेकर उपनिरीक्षक को चौकी इंचार्ज लगाया गया है.आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर की तर्ज पर काम करने भरोसा जताते हुए पुलिस बल ने मित्रपुरा कस्बा में पैदल मार्च किया.
अतिक्रमण, बजरी परिवहन, गुटीय संघर्ष के बढ़ते मामलों को लेकर सीओ तेजकुमार पाठक ने नियमित गश्त करने और लगातार फिल्ड वर्क करने के निर्देश दिए हैं. सीओ तेजकुमार पाठक ने पैदल मार्च के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए.