LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी सफेद बर्फ की चादर से ढका
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा. इस दौरान चारो तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आई. टूरिस्ट प्लेस पटनीटॉप में भी हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आई. वहीं भारी बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की चांदी हो गई.
इस दौरान टूरिस्ट बर्फबारी का जमकर मजा लेते नजर आएबता दें कि पटनीटॉप में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.तस्वीर में देख सकते हैं कि भारी बर्फबारी की वजह से हर तरह सफेद चादर सी बिछी हुई नजर आ रही है.
ये दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.बर्फबारी के बीच बच्चे भी खूब मस्ती करते हुए नजर आए.वैसे सर्दियों में खासतौर पर पर्यटक पटनीटॉप आते हैं. पटनीटॉप उधमपुर जिले में स्थित हिल रिसॉर्ट है. इस हिल स्टेशन के घास के मैदान और बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का नजारा हर किसी को मोह लेता है.