मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस बात को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से हुए बहुत नाराज

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच रस्साकशी जारी है. राज्य सरकार के एक मंत्रिमंडल ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पत्र सौंपा था.
पत्र में अनुरोध किया गया था कि वर्तमान विधानसभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने को मंजूरी दी जाए. अब खहर मिल रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिखे पत्र से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बहुत नाराज हो गए हैं. उन्होंने पत्र की भाषा धमकी भरा होने की बात कही है.
आपको बता दें विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव कराने के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को खत लिखकर 27 और 28 तारीख को चुनाव कराने की स्वीकृति मांगी थी. जिस पर राज्यपाल ने कानूनी सलाह लेकर उत्तर देने की बात कही थी
लेकिन बावजूद उसके दूसरा पत्र तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय से राजभवन पर भेजा गया जिसके जवाब में राज्यपाल ने सीएम के पत्र की भाषा और उसके स्वर को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही इससे उन्हें दुख हुआ है यह भी बात अपने रिप्लाई में मुख्यमंत्री को कही है.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल को विधानसभा के अधिकारों और सरकार के सुझावों को खारिज करने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है. राउत ने तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बेहद अध्ययनशील प्रतीत होते हैं और इससे उनका “पाचन तंत्र बिगड़” सकता है.
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “अगर राज्यपाल अपने संवैधानिक दायित्वों के विपरीत काम कर रहे हैं तो राज्य को कुछ राजनीतिक कदम उठाने पड़ेंगे.” हालांकि राउत ने कहा कि वह (नए अध्यक्ष के चुनाव के मामले पर) मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को लिखे पत्र पर कुछ नहीं कहेंगे.