LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नया साल के जश्न का रंग होगा फीका नाइट कर्फ़्यू की वजह से होटल इंडस्ट्री ठप

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.ऐसे में देर रात तक चलने वाले नया साल के जश्न का रंग अब फीका पड़ गया है.

जहां 31 की रात के 12 बजे लोग नए साल का जश्न मनाते थे अब नाइट कर्फ़्यू की वजह से समय सीमित हो गया है और लोग बाहर के सेलब्रेशन से बच रहे हैं. लोकल18 की टीम ने कुछ रेस्तरां मालिक से बातचीत कर जानी उनकी प्रतिक्रिया इस नाइट कर्फ़्यू के बारे में.

यश और गौरव ने लोकल18 की टीम को बताया कि होटल इंडस्ट्री ठप हो गयी है क्योंकि लोग अब घर में ही रह के पार्टी करना चाह रहे हैं और इस कारण होटल के व्यापार पर ख़ास असर देखने को मिल रहा है.अब तक प्रदेश में 2 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं वहीं देश में अब तक 358 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं.

यह नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से हर दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान इससे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा.ऐसा नहीं करने वाले के खिलाफ प्रशासन की तरफ से सख्त ऐक्शन भी लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button