LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

देश की राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस

देश की राजधानी दिल्ली में बीते गुरुवार से शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसका असर आज भी दिख रहा है. वहीं 3 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान जताया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में फिलहाल का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस है. बता दें आज न्यूनतम तापमान 3.8 तो अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. नए साल में मौसम के इस सितम से परेशान लोग अलाव सेंकते नजर आ रहे हैं.

सफर इंडिया के अनुसार आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘वेरी पुअर’ कैटेगरी में है. आज हवा में पीएम 2.5 का स्तर 147 है वहीं पीएम 10 का स्तर 278 है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीत लहर की घोषणा करता है. न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तथा सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीत लहर की घोषणा की जाती है.

दिल्ली में इससे पहले 20 और 21 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप था जब न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान था.

इसके बाद, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव और उत्तर पश्चिम हवाओं के धीमा पड़ने से धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान बढ़कर 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

Related Articles

Back to top button