LIVE TVMain Slideखबर 50देश

नेशलन बी-कीपिंग एण्ड हनी मिशन के अन्तर्गत 07 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नेशलन बी-कीपिंग एण्ड हनी मिशन के अन्तर्गत 07 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ होकर आज दिनांक 02 जनवरी, 2022 को अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षक, राजकीय उद्यान लखनऊ श्री जय राम वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ, हरदोई एवं उन्नाव जनपद के 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा मधुमक्खी पालन सम्बन्धी तकनीकी जानकारी एवं शहद प्रसंस्करण की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का समापन डा0 सर्वेश कुमार, संयुक्त निदेशक उद्यान द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण में आये हुये प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया। प्रशिक्षण में आये हुये प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की गई।
इस अवसर पर डा0 जय राम वर्मा, अधीक्षक, राजकीय उद्यान, लखनऊ, श्री निमित सिंह, प्रगतिशील मौनपालक, श्री राजेश कुमार यादव, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक एवं श्री सत्य नारायण यादव, मधु विकास निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button