ओमिक्रान वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप से क्या लगेगा मुंबई में लॉक डाउन
ओमिक्रान वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप से भारत अलर्ट है. हालांकि, सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि यह वायरस कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है, लेकिन बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में Lockdown लग सकता है. यहां की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में रोज कोरोना के 2,000 का आंकड़ा पार होता है तो उन्हें Lockdown लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा.
उधर, राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे मामलों पर काबू पाने की कोशिशों के बीच डीडीएमए की बैठक खत्म हो गई है. जिसमें राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद आज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल वह आइसोलेट हैं. ओमीक्रॉन के माइल्ड होने के दावों के बावजूद जिस तेजी से कोरोना दिल्ली में पैर पसार रहा है, उसका आंकड़ा धीरे धीरे चिंताजनक होता जा रहा है.