LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने अस्‍पतालों में कोविड बेड्स की संख्‍या 3316 से बढ़ाकर 4350 कर दी

दिल्‍ली में बुधवार को कोविड-19 के 10665 नये मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद दिल्‍ली सरकार ने अपने 9 अस्‍पतालों में बेड्स की संख्‍या बढ़ाने का ऐलान किया है.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने अस्‍पतालों में कोविड बेड्स की संख्‍या 3316 से बढ़ाकर 4350 कर दी है. इस वक्‍त इंदिरा गांधी अस्‍पताल में सबसे अधिक 1500 बेड उपलब्‍ध हैं. इससे पहले 1181 कोविड बेड थे.

इसके अलावा लोक नायक अस्‍पताल, गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल, बुराड़ी अस्‍पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्‍पताल, अंबेडकर अस्‍पताल, डीडीयू अस्‍पताल, डीसीबी अस्‍पताल और डॉक्‍टर बाबासाहेब अंबेडकर अस्‍पताल में बेड बढ़ाए गए हैं. फिलहाल दिल्‍ली सरकार के अस्‍पतालों 708 कोविड मरीज भर्ती हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 12 मई के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 महामारी से आठ मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,121 हो गई. दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,74,366 मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 5,481 मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मामलों की तुलना में लगभग आधे थे. कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.

विभाग के मुताबिक, पिछले साल 12 मई को संक्रमण के 13,287 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, संक्रमण दर पिछले साल 14 मई के बाद से उच्च स्तर पर रही जोकि तब 12.40 प्रतिशत रही थी.

दिल्ली में अब तक 14.25 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में इस महीने अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि गत दिसंबर में नौ, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button