उर्फी जावेद के नए लुक ने मचाया धमाल देखे वीडियो। ….
‘बिग बॉस ओटीटी’ को भले ही करण जोहर का फ्लॉप शो माना जाता हो लेकिन इस शो से एक ऐसी सेलेब्रिटी को पहचान मिली जो अब सोशल मीडिया पर राज कर रही है. जी हां! हम बात कर रहे हैं उर्फी जावेद की, जो अपने अतरंगी अंदाज के कारण आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं.
वह भले ही ‘बिग बॉस’ के घर में कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन बाहर आने के बाद से अब तक लगातार अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोगों की नजरों में छाई हैं. एक बार फिर वह अपने ताजा वीडियो को लेकर चर्चा में हैं.
हमेशा से ही अपनी ड्रेस में एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद ने इस बार भी कुछ नया ट्राई करने की कोशिश की है. एक शर्ट पहनकर उर्फी ने जो लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और वो वायरल हो रहा है. इस बार वह एक शर्ट को उल्टा पहने हुए हैं और इसे बैकलेस ड्रेस बना दिया है. देखिए ये वीडियो…
https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dca57e12-072d-4206-8980-974710770d0e
इस वीडियो में शर्ट को बैकलेस ड्रेस स्टाइल में पहने उर्फी ने इसका सिर्फ एक ही बटन लगाया है. वीडियो में वह अपने खुले बालों में एक जरबेरा का बड़ा सा फूल लगाने की कोशिश करती दिख रही हैं. जब फूल उनके बालों में नहीं सज पाता तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं. उनका ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि बीते दिनों से उर्फी जावेद के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें उनके सोशल मीडिया फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में उर्फी कहती हैं, ‘जो भी चरमपंथी मेरी फोटोज पर कमेंट करते हैं कि मैं तो इस्लाम पर धब्बा हूं,
मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए, मेरे कपड़े ये…मेरे कपड़े वो…क्या आप जानते हैं कि कुरान में कहीं भी नहीं लिखा है कि महिलाओं को जबरन पर्दा कराओ. हां, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए.
ये नहीं लिखा है कि अगर कोई औरत पर्दा नहीं करती हैं तो उस पर गालियों की बौछार करो. उसे इतना शर्मिंदा करो कि वह खुद ही पर्दे में आ जाए. हां, लेकिन ये जरूर लिखा है कि मर्दों को पर्दा करना जरूरी है. एक आदमी शादी से पहले औरतों को उस नजरिए से देख ही नहीं सकता है.’