निजी नलकूप कनेक्शनों के बिजली बिलों में 50ः की कमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ऊर्जा मंत्री ने किया हार्दिक अभिनंदन
प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा óोत मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की विद्युत दरों में 50 प्रतिशत की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हार्दिक अभिनंदन किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि निजी नलकूप के नये बिलों में मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 02 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 01 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 06 रुपये/ यूनिट से घटकर 03 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में बिजली दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर लिया जाएगा।