राजस्थान : केंद्रीय बजट की तैयारियां शुरू 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट 2022
केंद्रीय बजट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राज्य, अलग-अलग सेक्टर्स, संगठनों का मांग पत्र केंद्र तक पहुंचा हुआ है.1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करेंगी तो आम जनता से लेकर दिग्गज कॉरपोरेट्स और इंडस्ट्रीज की नजरें उन पर होंगी. सबसे बड़ा इंतजार टैक्सपेयर्स को है.
पिछले कई साल से इनकम टैक्स स्लैब में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. इस बार उनके लिए इस साल कई तोहफे मिल सकते हैं. इसमें होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली 1.5 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट से शामिल है.
1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट 2022
जयपुर के कारोबारियों की उम्मीदें भी परवान पर
आयकर में 5 लाख रुपये तक छूट मिलनी चाहिए
रोटी, कपड़ा और मकान जैसी प्राथमिक जरूरतों पर 5 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं हो.
पेट्रोल- डीजल के साथ शराब को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि पेट्रोल- डीजल सस्ता हो और शराब की तस्करी रुक सके.
सीनियर सिटीजन व्यापारियों को पेंशन स्कीम से सोशल सिक्योरिटी दी जाए.
पार्टनरशिप फर्मों पर भी सामान्य फर्म की तरह टैक्स रेट लागू की जाए.
सर्विट टैक्स दायरे में आने वालों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य 20 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 40 लाख किया जाए.
सीएसआर में किए गए खर्च को धारा 37 में छूट दी जाए.