LIVE TVMain Slideदेशविदेश

कोरोना का एक और वेरिएंट डेल्टाक्रोन का नाम आया सामने

कोरोना वायरस का एक और वेरिएंट सामने आया है, जिसे ‘डेल्टाक्रोन’ नाम दिया गया है. साइप्रस में मिले इस नए वेरिएंट के अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं. डेल्टाक्रोन का जेनेटिक बैकग्राउंड कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं, इसीलिए इसे डेल्टाक्रोन नाम दिया गया है.

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, साइप्रस में ‘डेल्टाक्रोन’ से पीड़ित लोगों के नमूनों की जांच में पाया गया कि इसमें ओमिक्रॉन के 10 म्यूटेशन थे. 11 नमूने उन लोगों के थे, जो वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती थे, जबकि 14 सामान्य आबादी से आए थे.

साइप्रस यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रोफेसर लियोनडिओस कोस्ट्रिक्स ने कहा कि यह स्ट्रेन डेल्टा और ओमिक्रॉन की जुगलबंदी से तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच म्यूटेशन की तीव्रता अधिक थी, जो नए वेरिएंट और अस्पताल में भर्ती होने के बीच संबंध की तरफ इशारा करती है.

कोस्ट्रिक्स का कहना है कि हम आगे चलकर यह देखेंगे कि ये वेरिएंट ज्यादा बीमार करने वाला है या ज्यादा संक्रामक ही रहता है. पूरे विश्लेषण के बाद ही पता चल पाएगा कि डेल्टाक्रोन वेरिएंट ओमिक्रॉन के मुकाबले कितना असर दिखाता है.

वैसे मेरी निजी राय यह है कि ये स्ट्रेन भी कोरोना के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीछे रह जाएगा. बता दें कि दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button