जाने आज 11 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार पर छाया रहा हरा रंग
मंगलवार, 11 जनवरी 2022, को भी भारतीय शेयर बाजार पर हरा रंग छाया रहा. निफ़्टी 50 (Nifty 50) 0.29% यानी 52.50 अंकों के उछाल के साथ 18055.80 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 0.37% अथवा 221.26 अंकों की वृद्धि हुई और क्लोजिंग 60616.89 पर हुई. निफ़्टी बैंक (Nifty Bank) इंडेक्स 0.25% अथवा 94.30 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38442.20 पर बंद हुआ.
मंगलवार को दिनभर बाजार को कभी ऊपर तो कभी नीचे जाते हुए देखा गया, लेकिन अंत में निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ऊपर ही बंद हुए. इसके अवाला ज्यादातर इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए. लाल निशान पर बंद होने वाले इंडेक्सेज़ में मेटल (Metal) (-1.90%) सबसे ऊपर रहा, जबकि एफएमसीजी (FMCG) (-0.35%), ऑटो (Auto), पीएसयू बैंक्स (PSU Banks) और फार्मा शामिल रहे. एनर्जी (+1.23%) और आईटी (+1.03%) सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई.
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स (Top Gainers of 10 Jan 2022) में रहने वाले स्टॉक्स में HCL Technologies (+4.31 %), Adani Ports (+3.55 %), HDFC (+1.93 %), ONGC (+1.64 %) और Tech Mahindra (+1.23 %) शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर्स (Top Losers of 10 Jan 2022) की बात करें तो इनमें JSW Steel (-3.93 %), Tata Steel (-3.32 %), Bharat Petroleum (-1.61 %), Coal India (-1.34 %) और Hindalco (-1.33 %) शामिल रहे.
गौर करने लायक बातें
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में सुस्ती देखने को मिली.
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,651.53 के स्तर पर बंद हुआ.
स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 30,446.16 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली.
निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ. आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली.