देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए केन्द्र सरकार आई एक्शन में
कोरोना संक्रमण की देश में की बेकाबू रफ्तार और ओमिक्रोन के हो रहे प्रसार को देखते हुए केन्द्र सरकार एक्शन में हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिख अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य सचिव की तरफ से कहा गया है कि देश में जितने भी पीएसए प्लांट हैं वो सही तरीके से काम करें, ये भी सुनिश्चित करें.
अस्पतालों में 48 घंटे का ऑक्सीजन का बफर स्टॉक होना सुनिचित करें. इसके साथ ही, कहा गया है कि सभी ज़िलों में ऑक्सिजन कॉनसनट्रेटर सही काम कर रहे हों, ICU के लिए ज़रूरी वेंटिलेटर्स, BiPAP, SPO2 system सही काम कर रहा हो.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
COVID-19: Union Health Secretary Rajesh Bhushan writes to chief secretaries of all States/UTs for taking immediate measures to ensure optimal availability of medical oxygen at health facilities pic.twitter.com/do43sU8xve
— ANI (@ANI) January 12, 2022
सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है. साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.
ओमिक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,281 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है.