चुनावी मौसम के बीच बीजेपी दफ्तर में एक साथ 30 से अधिक लोग हुए कोरोना से संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली की स्थिति भी कोरोना संक्रमण के मामले में काफी खराब है. बीजेपी ऑफिस में कोरोना बम फूटा है. चुनावी मौसम के बीच बीजेपी दफ्तर में एक साथ 30 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में कोविड-19 जांच में पार्टी प्रवक्ता समेत 30 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीजेपी ऑफिस में पार्टी प्रवक्ता के अलावा ऑफिस में काम करने वाले, कई कैंटीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चुनावी मौसम में बैठकों का दौर शुरू होने के बीच पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जांच रिपोर्ट में बीजेपी ऑफिस के 30 से ज्यादा लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित मिले.
इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वो होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए हुए सभी लोगों से अपने आप को आइसोलेट कर कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है ताकि कम से कम लोगों के बीच संक्रमण फैल सके.
बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले सामने आए. साथ ही एक दिन में 23 मरीजों की मौत की भी पुष्टि की गई है.