उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

काॅलेज में लगा वैक्सीनेशन शिविर

मथुरा। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल की एन.सी.सी. इकाई स्काउट इकाई एन.एस.एस. इकाई के तत्वाधान में कोविड वैक्सीन का शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को वैक्सीन लगाया गया। वेक्शीन का प्रचार स्काउट कैडट, एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस स्वंय सेवकों द्वारा किया गया। इस प्रचार प्रसार से विद्यालय ही नहीं अपितु आसपास के तमाम युवा वर्ग ने वेक्शीनेशन में सह भाग किया।श्री पवन कुमार एन सी सी,प्रभारी, स्काउट प्रभारीअरुण कुमार,एन एस एस प्रभारी श्री शिवचरण लाल शर्मा दीक्षित श्री विधान चंद का सहयोग विशेष रुप से सराहनीय रहा।अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. कमल कौशिक ने सभी को कोविड की गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहा, हम जितना इस संक्रमण से बचाव करेंगे उतना ही हम लोग स्वस्थ रहेंगे।इस अवसर पर संस्था केसुरेश सिंह, सहित समस्त शिक्षक ब्रजेश शर्मा लिपिक सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे थे अपने तथा उन्होंने मेडिकल टीम का सहयोग कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button