सीडीओ ने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में की बैठक
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एबीएसए को निर्देश दिया गया कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को वैक्सीनेशन हेतु संपर्क करते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस स्कूल में अधिक बच्चे हैं वहां पर वैक्सीनेशन सबसे पहले कराया जाए। जहां पर पॉजिटिव केस आते हैं वहां पर 50 मीटर तक कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज कुल 25 पोस्टिव केस मिले तथा कुल एक्टिव केस की संख्या 113 है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष सिंह, चिकित्सा अधीक्षक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।