LIVE TVMain Slideखबर 50देशबिहार

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन 22 जनवरी तक की स्थगित इसमें यूपी से लेकर बिहार और झारखंड तक की ट्रेनें है शामिल

अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप के लिए ये बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन 22 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. जिसमे यूपी से लेकर बिहार और झारखंड तक की ट्रेनें शामिल हैं.

लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम की वजह से ये फैसला किया है. हालांकि स्थगित ट्रेनों का पूरा किराया यात्रियों को वापस कर दिया जाएगा.

धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द कर दी गई है. ये ट्रेन धनबाद से चलती है. वहीं वापसी में फिरोजपुर-धनबाद एक्सपेस 17 से 24 जनवरी तक गंगा सतलज को रद्द कर दिया गया है.

वहीं कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. वापसी 21 से 24 जनवरी के बीच स्थगित रहेगी. धनबाद के साथ-साथ आसनसोल-पटना होकर लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा दो जोड़ी अन्य ट्रेनें भी 24 जनवरी के बीच रद्द कर दिया गया है.

रद्द हुई ट्रेन

              ट्रेन                                            ट्रेन नंबर                तारीख                                   स्थिति

कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151 19 से 22 जनवरी तक रद्द
जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 13152 21 से 24 जनवरी रद्द
धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 13307 15 जनवरी से 22 जनवरी तक रद्द
फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 13308 17 से 24 जनवरी तक रद्द

रद्द हुए ट्रेन

ट्रेन ट्रेन नंबर तारीख स्थिति
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15073 20 जनवरी और 22 जनवरी रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15074 19 जनवरी और 21 जनवरी रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075 19 से 24 जनवरी तक रद्द
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15076 18 से 23 जनवरी तक रद्द
लखनऊ-बालामऊ मेल एक्सप्रेस 04355 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द
लखनऊ-शाहजहांपुर मेल एक्सप्रेस 04319 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द

बता दें कि उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी गई है. रेलवे के अनुसार प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Related Articles

Back to top button