समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की की घोषणा
समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है. गठबंधन ने अब तक 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
गठबंधन ने इससे पहले बीते गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 सपा के और 19 रालोद के उम्मीदवार थे. इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की.
गठबंधन ने मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना विधानसभा क्षेत्र से राजपाल बालियान और मीरापुर से चंदन चौहान को और शामली जिले की थाना भवन सीट से अशरफ अली को मैदान में उतारा है.
Samajwadi Party (SP)-Rashtriya Lok Dal (RLD) announce the names of their two more candidates for the upcoming #UttarPradeshElections2022. They have announced the names of candidates for 38 seats so far. pic.twitter.com/cBDdwTqXJ8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2022
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर के शिकारपुर से किरण पाल सिंह, अलीगढ़ जिले की बरौली सीट से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को मैदान में उतारा गया है. गौरतलब है कि इगलास सहित सभी सात सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी. इगलास सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.