LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

निया शर्मा ने टॉप के ऊपर का बटन खुल करवाया बोल्ड फोटो शूट

निया शर्मा आज कल अपने नए सॉन्ग ‘फूंक ले’ से आग लगा रहीं हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं निया अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट का पारा हाई करती रहतीं हैं। निया ने अपने सारे बोल्ड मूव्स और लटके झटके ‘फूंक ले’ में दिखा दिए

https://www.instagram.com/niasharma90/?utm_source=ig_embed&ig_rid=77a74a35-d271-427a-ad5f-8028ed0ad2a0

जिसके चलते यूट्यूब पर गाने को 7 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। निया ने इसका ही जश्न मनाते हुए कुछ बेहद ही बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शर्ट के खुले हुए बटनों के साथ निया ने फैंस की अटेंशन भी अपनी तरफ खींच ली।

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ फूंक ले’ पर 7 मिलियन व्यूज को सेलिब्रेट किया। निया ने अपने ही अंदाज में ब्लैक एंड व्हाइट कलर में फोटोशूट कराया है।

https://www.instagram.com/niasharma90/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1342e0dd-cb7c-45b3-9c02-7854bf1d7f14

व्हाइट क्रॉप शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने हुए निया ने टॉप के ऊपर के बटन खुले रखे हैं। अपने हाथों से शर्ट को हटा कर निया अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथों में बना हुआ टैटू भी साफ नजर आ रहा है।

बता दें कि निया अपने गाने के प्रमोश में जुटी हुईं हैं। कभी वो बिग बॉस 15 के सेट पर सलमान खान संग नाचतीं नजर आतीं हैं, तो कभी सड़क पर रिक्शेवालों को डांस सिखाती। निया के इन सॉन्ग पर तेजी से रील बन रहे हैं, जिसके चलते इतने कम समय में इस गाने ने रिकॉर्ड व्यूज हासिल कर लिए।

https://www.instagram.com/niasharma90/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1d7a1a20-a10d-429f-9f84-1d6f3037455a

निया को वैसे आजकल कुछ नया करने का भी शौक चढ़ा है, कभी वो घर में ही पोल पर चढ़कर पोल डांस की प्रैक्टिस करने लग जाती हैं, तो कभी रिंग के साथ हूला हूपिंग। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि निया को अपने फैंस को इंगेज रखना आता है। उन्हें चाहने वाले भी उनसे जुड़ी हर अपडेट का इंतजार करते हैं।

Related Articles

Back to top button