LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

ओमिक्रोन के खतरे के बीच महाराष्ट्र में आया महत्वपूर्ण आंकड़ा सामने

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामलों और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच महाराष्ट्र से एक महत्वपूर्ण आंकड़ा सामने आया है. दरअसल जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिसंबर से अब तक कोरोना से हुई

कुल मौतों में 68% ऐसे मामले थे जिनको वैक्सीन नहीं लगी थी. यह सभी आंकड़े राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों के आंकड़े हैं.

बता दें कि राज्य में 1 दिसंबर से लेकर 17 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 807 थी. इनमें से 151 मौतें सरकारी अस्पतालों में हुईं. अधिकारियों ने बताया कि इन 151 में से 102 मरीज ऐसे थे जिनको वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी.

बाकी 49 लोगों को या तो एक डोज लगी थी या दोनों डोज. इस मामले को लेकर स्टेट कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ संजय ओक ने बताया कि इससे साफ है कि बिना वैक्सीन लगवाए रहना सुरक्षित नहीं है.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 31,111 नए मामले मिले. पिछले 24 घंटों में, राज्य ने 1,50,489 सैंपलों की जांच की जिसमें पॉजिटिविटी रेट 20.67 प्रतिशत रहा.

राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या सोमवार को 2,67,334 थी. इस बीच, मुंबई ने सोमवार को 5,956 ताजा मामलों के साथ अबतक 10 लाख केसों का आंकड़ा छुआ. मुंबई में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 50,757 है.

Related Articles

Back to top button