LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश
ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जैसे-जैसे बैैंकिंग सर्विस ऑनलाइन होती जा रही हे तथा ऑनलाइन लेन-देन का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सायबर क्राइम में भी इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए जिला पुलिस की सायबर सेल ने ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन सातों दिन 24 घंटे काम करेगा। हेल्पलाइन नंबर 0755-2920664 एवं 9479990636 पर कॉल कर सायबर फ्रॉड की शिकायत की जा सकती है। शिकायत दर्ज होने केस साथ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े पोर्टल, बैंक और ई-कॉमर्स कंपनी से संपर्क कर अलर्ट मैसेज कर फ्रॉड होने से रोका जा सकेगा या आरोपी को ट्रेस किया जा सकेगा।