दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार यानि आज पहुंचे गोवा
गोवा में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को गोवा पहुंचे और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान किया. बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब के लिए भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम उम्मीदवार की घोषणा की और बताया कि आप की तरफ से एडवोकेट अमित पालेकर गोवा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने भंडारी समाज से मुख्यमंत्री चेहरा नहीं बनाया.
आम आदमी पार्टी ने अमित पालेकर को गोवा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जो पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं और गोवा के लोगों के बीच जाना-पहचाना नाम है.
अमित पालेकर अक्टूबर 2021 में आप में शामिल हुए और सांता क्रूज इलाके में लंबे समय से सक्रिय हैं. सांता क्रूज विधान सभा सीट से प्रत्याशी हैं. बता दें कि गोवा में भंडारी समाज की आबादी 30 प्रतिशत है. इनकी मां 10 साल तक सरपंच रह चुकी हैं. बता दें कि गोवा में भंडारी समाज की आबादी 30 प्रतिशत है.