मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सावधानी, सतर्कता तथा टीकाकरण कोविड नियंत्रण का आधार है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज टीम-9 की वर्चुअल बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में ट्रेसिंग का महत्वपूर्ण योगदान है। निगरानी समितियों के माध्यम से संक्रमण की पिछली लहर में घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया गया, जिससे कोविड नियंत्रण में सहायता मिली। इस बार भी ऐसे ही प्रयास की जरूरत है। अतः प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम चलाया जाए। इस कार्यक्रम में निगरानी समितियां/स्वास्थ्यकर्मी घर-घर पहुंचकर लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें और जरूरत के अनुसार टेस्ट कराएं। हर संदिग्ध मरीज को मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। अपूर्ण टीकाकरण वाले लोगों की सूची तैयार की जाए। इस विशेष अभियान के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। वैक्सीनेशन की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का टीकाकरण किया जाए। संभल, आगरा, रामपुर, जालौन जैसे टीकाकरण में धीमी गति वाले जनपदों से संवाद बनाकर टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए। स्कूल/कॉलेजों में टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण प्रभावित हुआ है। ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए आगामी फरवरी माह में विशेष अभियान चला कर टीकाकरण पूरा किया जाए। बचपन में लगने वाले यह टीके जीवन भर अनेक बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहायक हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जनपदों में इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेण्टर्स (आई0सी0सी0सी0) को पूर्णतः सक्रिय रखा जाए। मुख्य सचिव स्तर से इनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए। होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की आवश्यकता और टेलिकन्सल्टेशन के लिए पृथक-पृथक नम्बर जारी किए जाएं। जनपदीय आई0सी0सी0सी0 में चिकित्सकों का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से नियमित संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे संक्रमित लोगों से संवाद बनाकर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि उपलब्ध कराई जाएं। संवाद का यह क्रम सीएम हेल्पलाइन के जरिए सतत जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव में बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है। अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी जरूरी सावधानियां अवश्य बरती जाएं।
बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 17,776 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 20,532 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 98,238 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 02 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 09 करोड़ 69 लाख 73 हजार 563 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 23 करोड़ 71 लाख 96 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 09 करोड़ 45 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। 61 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 14 करोड़ 03 लाख 39 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 95.19 प्रतिशत है। विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 62 लाख 83 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। जो टीकाकरण के पात्र किशोरों की आबादी का 44.84 प्रतिशत है। इसी प्रकार 05 लाख 29 हजार से अधिक पात्र लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है।