मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को दी बधाई
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने
तथा वहां शांति स्थापित करने को प्रतिबद्ध है. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. 21 जनवरी, 1972 को इन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था.
अमितशाह ने कहा कि हर राज्य के लिए अपनी स्थापना का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. आज त्रिपुरा अपनी स्वर्ण जयंती मनाने की ओर आगे बढ़ रहा है. ये वर्ष और ये दिन दोनों ही त्रिपुरा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
Addressing the 50th Statehood Day celebrations of Tripura. https://t.co/LCo2hop29X
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2022
आज ही मेघालय और मणिपुर का भी स्थापना दिन है. मैं मणिपुर के मुख्यमंत्री एवं समस्त जनता को और मेघालय के मुख्यमंत्री एवं समस्त जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूं.
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर को जीवंत संस्कृति एवं समृद्ध विरासत का वरदान प्राप्त है। आज राज्य के स्थापाना दिवस पर, मैं मणिपुर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में राज्य ने शांति एवं विकास का एक अभूतपूर्व युग देखा है.’’
गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘स्थापना दिवस पर मेघालय के भाई- बहनों को शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा जी मेघालय के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं.’’
Greetings to the people of Tripura on their Statehood Day. May this beautiful land of Maa Tripura Sundari continue to move ahead on the path of progress. Our govt under the leadership of PM @narendramodi Ji and CM @BjpBiplab Ji is committed to Tripura’s all-round development.
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2022
त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ स्थापना दिवस पर त्रिपुरा के लोगों को शुभकामनाएं. मां त्रिपुर सुंदरी की यह खुबसूरत भूमि प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री बिप्लब देब जी के नेतृत्व में हमारी सरकार त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.’’
https://twitter.com/AmitShah/status/1484368427276193792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1484368427276193792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Famit-shah-greets-the-people-on-tripura-s-foundation-day-said-the-state-saw-an-era-of-peace-and-development-under-the-leadership-of-cm-2043648