उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के लिए चुनाव प्रसारण समय का आवंटन ड्रॉ द्वारा किया गया
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रसार भारती (भारत का लोक सेवा प्रसारक) दूरदर्शन केन्द्र (डीडी न्यूज यूपी), लखनऊ, आकाशवाणी (ऑल इण्डिया रेडियो), लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में प्रचार-प्रसार के लिए आज निर्वाचन कार्यालय सभाकक्ष में चुनाव प्रसारण समय का आवंटन ड्रॉ द्वारा किया गया। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव प्रसारण के लिए ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय आवंटित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी राजनैतिक दलों के प्रसारण समय को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि सभी राजनैतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय दिया गया है, जिसमें सभी दलों को 10 मिनट के अंदर का स्लॉट आवंटित किया गया है। इस प्रसारण समय में एआईटीसी (ऑल इण्डिया त्रृृणमूल कांग्रेस) को 90 मिनट, बीएसपी को 307, बीजेपी को 478, सीपीआई को 92, सीपीआई (एम0) को 90, कांग्रेस को 151, एनसीपी को 90, एनपीपी को 90, आरएलडी को 107 तथा सपा को 303 मिनट का समय आवंटित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातों चरणों को कवर करते हुए दूरदर्शन केन्द्र (डीडी यूपी) पर 05 फरवरी से 05 मार्च तक 16 दिन का प्रसारण होगा, जो अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक किया जायेगा। इसी तरह आकाशवाणी पर 14 दिन का प्रसारण होगा जो प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक तथा सायं 05ः30 बजे से 07ः10 बजे तक दो पालियों में किया जायेगा।