LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशमध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिलाधिकारियों के साथ किया संवाद की मध्य प्रदेश की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों और संभाग आयुक्तों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी और फीडबैक लिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ की. पीएम मोदी ने छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की तारीफ की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है.
दरअसल पीएम मोदी को जब बताया गया कि एमपी के छतरपुर जिले में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 37 फीसदी से बढ़कर 97 फीसदी हो गया है तो उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि कैसे प्राप्त की गई, यह कई जिलों के लिए सीखने का विषय है. प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह नए सबक के समान है.