अमेरिका ने चीन से संबंध रखने के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला वापस लिया
अमेरिका के न्याय विभाग ने प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के एक प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज मामला को वापस ले लिया। पिछले साल प्रोफेसर गांग चेन पर चीनी सरकार के लिए किए गए काम को छिपाने का आरोप लगाया गया था।
न्याय विभाग ने यह कहते हुए मामला वापस ले लिया कि वह सुनवाई के दौरान सबूत पेश नहीं कर सका। विभाग ने प्रोफेसर के खिलाफ मामले में अपने फैसले का खुलासा बोस्टन की संघीय अदालत में एक संक्षिप्त आवेदन में किया।
राज्य के शीर्ष संघीय अभियोजक अटॉर्नी राचेल रॉलिन्स ने कहा कि यह कदम ”न्याय के हित मेंÓÓ एवं आरोपों के बारे में सरकार को मिली नयी जानकारी का नतीजा है।
चेन पर पिछले साल चीन के साथ संबंधों को छुपाने के साथ ही अपने ‘नैनोटेक्नोलॉजीÓ अनुसंधान के लिए अमेरिकी डॉलर जुटाने का आरोप लगा था। हालांकि चेन के वकीलों का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
बचाव पक्ष के अटॉर्नी रॉबर्ट फिशर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में मामले को ”मनमाना अभियोजनÓÓ करार दिया और कहा कि उनके मुवक्किल अपने काम पर लौटने को उत्सुक हैं।
फिशर ने बयान में कहा, ”हमारा बचाव यह था-चेन ने वैसा कोई अपराध नहीं किया, जैसा उनके खिलाफ आरोप लगाया गया था…उन्होने वह सब कुछ बता दिया था जिसका उन्हें खुलासा करना था और उन्होंने कभी भी सरकार से या किसी अन्य से झूठ नहीं बोला।