जिलाधिकारी ने लोहिया भवन के कम्युनिटी किचन का लिया जायजा
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नगर पालिका अकबरपुर के अंतर्गत लोहिया भवन में चल रहे कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर संग्रह अमीन अनिल वर्मा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मचारी से जानकारी लिया गया कि भोजन का वितरण कब कब किया जाता है, उपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुबह 9ः00 से 11ः00 तक तथा शाम के समय 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक भोजन का वितरण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहाकि भोजन का वितरण अब सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा शाम 6ः00 बजे से 9ः00 बजे तक किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि 85 लोग आए थे। मौके पर 12 लोग खाना खाते हुए पाए गए। भोजन में पूड़ी सब्जी बनी थी। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि साफ सफाई में कोई लापरवाही न की जाए। अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्यवाही तय की जाएगी।