LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

रुडकी में पूर्व दर्जाधारी ने लक्सर में टिकट पर जताई नाराजगी

टिकट फाइनल होते ही भाजपा में असंतोष के सुर उठने लगे हैं। रविवार को पार्टी के पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी ने लक्सर में टिकट आवंटन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लक्सर मे प्रत्याशी बदले जाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो लक्सर सीट भाजपा के हाथ से निकल सकती है। आरएसएस से जुड़े भाजपा के पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी काफी दिनों से लक्सर विधानसभा में सक्रिय हैं। संजय गुप्ता को टिकट दिए जाने के बाद रविवार को उन्होंने लक्सर में प्रेसवार्ता कर नाराजगी जताई। कहा कि लक्सर का आम मतदाता भाजपा को पसंद करता है, परंतु वर्तमान जनप्रतिनिधि से संतुष्ट नहीं है। 2012 में भाजपा ने जिले में सबसे अधिक अंतर से लक्सर सीट जीती थी, परंतु निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति जनता की नाराजगी के चलते 2017 में यही सीट सबसे कम अंतर से भाजपा को मिली। कहा कि लक्सर विधानसभा दलित और ओबीसी मतदाता बहुल है। यहां पूर्व में ओबीसी समाज के कुंवर नरेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह सैनी, तेजपाल सिंह पंवार विधायक रहे हैं। इसे देखते हुए भी इस सीट पर टिकट का पहला हक ओबीसी समाज का बैठता है। बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने ही उन्हें लक्सर से चुनाव टिकट देने का आश्वासन देकर यहां भेजा था। पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे, रायशुमारी और खुफिया रिपोर्ट में भी उनका नाम सबसे ऊपर था, पर टिकट देने में चूक हुई है। उन्होंने संगठन आलाकमान से टिकट बदलने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो यहां जीत मुश्किल होगी। टिकट न बदलने के सवाल पर उन्होंने दावा किया कि उनकी आलाकमान से बात हुई है। वहां भी टिकट बदलने जाने की बात चल रही है।

Related Articles

Back to top button