LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का सार विवरण तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किये गये प्रारूप की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रभारी (नोडल) अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के सार विवरण एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्ययों के सार विवरण का संशोधित प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रजापति ने बताया कि आयोग द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों का सार विवरण के संशोधित प्रारूप में वर्चुअल कैम्पेन के लिए अनुसूची 11 एवं राजनैतिक दलों के निर्वाचन व्ययों का सार विवरण के संशोधित प्रारूप में वर्चुअल कैम्पेन के लिए अनुसूची 24ए एवं 24बी को जोड़ा गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रजापति ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि आयोग की मंशानुरूप सार विवरण को सावधानी पूर्वक भरा जाय। इस अवसर पर भाजपा से श्रवण कुमार शुक्ला व साहब चरण पासवान, सपा से डॉ. विकास दीप वर्मा, बसपा से अजय कुमार गौतम व छोटे लाल गौतम, राष्ट्रवादी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल से आर.ए. सिद्दीकी व सईद अहमद सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button