पंजाब में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी : कैप्टन अमरिंदर
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच सीटों का बंटवारा होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी इसका दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आ कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू मेरे पुराने मित्र हैं अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं। अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह अनुरोध और शिव कार्य कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू किसी काम के नहीं है। बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति है सिद्धू को काम करना आता ही नहीं है कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपने कैबिनेट से निकाला, नवजोत सिंह सिद्धू पाजी का यह आलम था कि उन्होंने 70 दिन तक एक फाइल पर साइन तक नहीं किया था। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह खुशी का दिन है की पंजाब में बीजेपी के साथ हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं। देश की सुरक्षा और देश में स्थिरता के लिए हम साथ आए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि 1000 राइफल 500 पिस्टल और आरडीएस ड्रोन के जरिए पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई। हमने पंजाब पुलिस और बीएसएफ से इस बारे में पूछा तो पता चला कि यह एक निश्चित स्थान पर भेजे जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम कभी भी गुरु गोविंद सिंह जी के योगदान को नहीं भूल सकते और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते, जो शौर्य और बलिदान पंजाब का रहा है उसे भारत सदैव याद रखेगा। पंजाब ने देश को संस्कृति, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से नेतृत्व दिया है।