झालावाड़ जिले में देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के गरबोलियां घाटी में सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में उसकी पत्नी और पुत्र भी घायल ही गए है.
वहीं, मृतक के परिजन रामेश्वर ने बताया कि रूपाखेड़ा निवासी कालूराम अपनी पत्नी शांतिबाई और पुत्र हरकचंद के साथ एक विवाह समारोह में भाग लेकर देर शाम समरोल गांव से अपने गांव रुपाखेड़ा लौट रहा था.
इसी दौरान गरबोलियां घाटी क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कालूराम उसकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को उपचार के लिए मनोहरथाना चिकित्सालय पहुंचाया, जहां गंभीर घायल कालूराम की हालत बिगड़ने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, देर रात उपचार के दौरान कालूराम ने दम तोड़ दिया.
इधर, मनोहरथाना पुलिस भी आज सुबह जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.