LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

सपा-बसपा-कांग्रेस ने किया पिछड़ों, दलितों और वंचितों का उत्पीड़न

 केंद्रीय शहरी आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार  को विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में जनता को डबल सामाजिक सुरक्षा मिली है। भाजपा  प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अंत्योदय से राष्ट्रोदय हमारी पार्टी का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को चरितार्थ करने का काम किया है। उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गरीब कल्याण की दिशा में जो काम किये वो 70 साल में सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिए।उन्होंने तय किया कि सबको पक्का आवास, उसमें गैस चूल्हा, बल्ब और नल होगा, साथ ही हर तबके के पास पास रोजगार होगा। यह काम उन्होंने शुरू किया और निरंतर जारी है। आज 44 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास, 2 करोड़ से ज्यादा घरों में गैस चूल्हा, 1.41 करोड़ घरों को बिजली का कनेक्शन दिया। सरकार ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना से बिना गारंटी समाज के सभी वर्गों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं को बिना गारंटी रोजगार के लिए लोन दिया। 1.15 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत और 45 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का स्वास्थ्य रक्षा कवच दिया। किसान सम्मान निधि के तहत  2.56 करोड़ किसानों को 42,565 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किये गए। इतना ही नहीं पहली ही बैठक में सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार रूपये का ऋण भी माफ किया।उन्होंने कहा कि वनटांगिया और मुसहर समाज के लिए ऐतिहासिक काम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 44  लाख लोगों को पीएम आवास दिए गए हैं। साथ ही 2 करोड़ 94 लाख लोगों के घरों में शौचालय भी बनाए गए। 13600 गांवों में ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया गया है। 30 हजार गांवों में हर घर को नल से पीने का पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।सपा ने बंद की थी छात्रवृत्तिकौशल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछड़ों और दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी थी। राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने सभी वर्गों को छात्रवृत्ति दी। पहले की सरकार ने केवल एक समुदाय और वर्ग के लोगों के ही हितों का ध्यान किया। हमने बिना भेदभाव के सभी वर्गों को छात्रवृत्ति दी और आगे बढ़ने का अवसर दिया। अभ्युदय योजना के तहत हमने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क संसाधन और व्यवस्थाएं दी। पूर्ववर्ती सरकारों ने छात्रों और युवाओं को केवल टूल की तरह उपयोग किया।लोगों में दहशत फैलाने के लिए माफिया उतारेउन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन की लिस्ट अभी आई है। लिस्ट में देखेंगे तो प्रदेश भर के छंटे हुए अपराधियों, गुंडों, माफिया, दंगाइयों, बलात्कारियों और फ्रॉड के आरोपियों को टिकट दिया है। सपा ने 2012 में जिस प्रकार समाजवादी लूट योजना संचालित की थी। उसी प्रकार प्रदेशवासियो को डराने, धमकाने के लिए उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे समाजवादी लूट योजना 2.0 की स्क्रिप्ट लिखी जा सके। लोग समाजवादी पार्टी का दंगाराज और गुण्डाराज देख चुके हैं। दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किसी से छिपा नहीं है। आंकड़े देखकर इसकी तस्दीक की जा सकती है। सब जानते हैं कि ये लोग सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे, इसलिए इनकी परमानेंट विदाई करने की व्यवस्था कर रखी है।

Related Articles

Back to top button