उत्तर प्रदेश चुनाव मे समाजवादी पार्टी के गढ़ मे गरजेंगे जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर घर करेंगे प्रचार
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को देखते हुए भाजपा ने मतदाता संवाद और घर-घर संपर्क जैसे कार्यक्रम तय किए हैं। संगठन के कार्यकर्ता इस अभियान में पहले से जुटे हैं। अब पहले और दूसरे चरण में शामिल विधानसभा सीटों वाले जिलों के लिए वरिष्ठ नेताओं के प्रवास कार्यक्रम भी बनाए जा रहे हैं। अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, यह नेता 27 जनवरी यानी गुरुवार से मैदान में उतरेंगे।अब तक दो फरवरी तक के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से तीन सौ पार सीटों की रणनीति पर काम कर रही भाजपा के दिग्गज सपा का गढ़ भेदने के लिए मैदान में उतरेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज और फिरोजाबाद में घर-घर संपर्क करेंगे। वहीं, पहले दूसरे चरण के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कानपुर, बुंदेलखंड और रुहेलखंड के जिलों में रक्षामंत्री मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य बड़े नेता चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे।इसके अलावा बड़े नेता इन क्षेत्रों में जाकर संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगे। चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ फीडबैक भी लेंगे, ताकि उसी के अनुसार रणनीति को आगे बढ़ाया जाए।