आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज 27 जनवरी दिन गुरुवार है. आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज गुरुवार का व्रत है. आज व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं एवं समस्याएं दूर हो जाती हैं.
आज गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को चना, गुड़, केला, तुलसी का पत्ता आदि का भोग लगाया जाता है. पूजा के समय आप भगवान विष्णु को बेसन के लड्डू भी चढ़ा सकते हैं. भगवान विष्णु को केला प्रिय है, इसलिए गुरुवार को केले के पौधे की पूजा करने की परंपरा है.
आज के दिन केला नहीं खाना चाहिए. पूजा के समय भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना, विष्णु सहस्रनाम, विष्णु पुराण का पाठ करना उत्तम होता है. भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ता है.
आज के दिन गुरु ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करना भी लाभदायक होता है. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है. गुरु के मजबूत होने से कार्यों में सफलता मिलती है, जीवन में उन्नति होती है. यदि गुरु कमजोर हो तो सफलता के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है.
मन मुताबिक कामयाबी नहीं मिलती है और न ही यश प्राप्त होता है. गुरुवार को विष्णु पूजा करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. उनकी भी कृपा प्राप्त होती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
आज की तिथि – मघा कृष्णपक्ष दशमी
आज का नक्षत्र – विशाखा
आज का करण – वणिज
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – व्रुद्धी
आज का वार – गुरुवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:21:00 AM
सूर्यास्त – 06:23:00 PM
चन्द्रोदय – 27:11:59
चन्द्रास्त – 12:58:00
चन्द्र राशि – वृश्चिक
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:43:56
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – माघ
शुभ समय – 12:12:32 से 12:55:27 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 10:46:40 से 11:29:36 तक, 15:04:15 से 15:47:10 तक
कुलिक – 10:46:40 से 11:29:36 तक
कंटक – 15:04:15 से 15:47:10 तक
राहु काल – 14:15 से 15:37
कालवेला/अर्द्धयाम – 16:30:06 से 17:13:02 तक
यमघण्ट – 07:54:57 से 08:37:53 तक
यमगण्ड – 07:12:02 से 08:32:31 तक
गुलिक काल – 10:06 से 11:29