रेलवे परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
आइसा, एनएसयूआई और समाजवादी छत्रसभा ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम में व्यापक भ्रष्टाचार और उत्तर प्रदेश और बिहार में छात्रों के साथ की गई पुलिसिया बर्बरता और दमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध को पुलिस के दमन का भी सामना करना पड़ा। वही छात्रों ने विवि के गेट नंबर दो से एक तक पैदल मार्च किया जिसके बाद भारी पुलिस बल ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। छात्रों ने भाजपा सरकार से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देने की मांग, प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ सभी एफआईआर रद्द करने तथा ग्रुप डी में मेन्स और पीटी की दो परीक्षाएं आयोजित करने के नोटिस को वापस लेने और आरआरबी एनटीपीसी के परिणामों में व्यापक भ्रष्टाचार की तत्काल जांच करायें जाने तथा रेलवे के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की है। इस मौके पर मुख्य रूप से एनएसयूआई से अहमद रज़ा, सदफ तस्नीम, उत्कर्ष मिश्रा, प्रिंस प्रकाश, हसनैन समाजवादी छात्र सभा से कार्तिक पांडे,अतुल यादव, कांची, दुर्गा ठाकुर आइसा से आदर्श, आयुष, आदित्य, निखिल,प्राची, मुकेश आदि मौजूद रहें।