झुग्गीवासियों से किये गए कोई भी वायदा पूरा करने में असफल रही है केजरीवाल सरकार : रामवीर सिंह बिधूड़ी
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में रह रहे 24 लाख झुग्गीवासी जो नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं, उन तक केंद्र सरकार की कोई भी योजना की जानकारी या योजना का लाभ पहुँचे इसको ध्यान में रखते हुए कल यानि 28 जनवरी को चिल्ला यमुना खादर के समीप झुग्गी झोपड़ी कैम्प के पास नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने 15 अक्टूबर 2021 को झुग्गी सम्मान यात्रा निकालकर दिल्ली में रह रहे 31 विधानसभा क्षेत्रों सभी झुग्गीवासियों से मिलने का सफल प्रयास किया और उनसे वायदा किया था कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ एवं उसकी जानकारी झुग्गीवासियों तक पहुचेंगी। इसी क्रम में नमो सेवा केंद्र ख़ोलने की शुरुवात की जा रही है।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नमो सेवा केंद्र के माध्यम से इस बात की जानकारी झुग्गीवासियों को मिलेगी कि उन्हें ई-श्रम कार्ड कैसे उपलब्ध होगा, उन्हें लेबर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा देश भर में मजदूरों के लिए शुरू किये गए योजनाओं का लाभ उन्हें भी मिल सके। उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त गैस सिलेंडर से भी झुग्गीवासी वंचित रह गए हैं, उन्हें भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जहां झुग्गी वही मकान योजना जो कि दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए शुरू किये गए थे और इस योजना के तहत आज दिल्ली में 15000 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं, जिनको जल्द से जल्द झुग्गीवासियों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बिधूड़ी ने कहा कि नमो सेवा केंद्र के अलावा जितने भी झुग्ग्गीवासी दिल्ली में रहते हैं उन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 8 किलो गेंहू एवं दो किलो चावल मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी झुग्ग्गीवासी को दी जाएगी साथ ही यह भी बताया जाएगा कि इस मुफ्त परियोजना में केजरीवाल सरकार का कोई भी हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की इस योजना को विज्ञापन और झूठ बोलकर खुद की योजना बताकर केजरीवाल सरकार क्रेडिट लेना चाहती है जबकि हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के सामने दिल्ली सरकार ने वायदा किया था कि वे प्रत्येक झुग्गीवासी को पांच किलो अनाज उपलब्ध कराएगी जो अभी तक नहीं हो पाया है। यही नहीं केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में एक भी राशन कार्ड नहीं बनाया है।
बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं होने दिया अगर वे इस योजना को लागू होने देते तो आज सभी झुग्गीवासियों के पास पक्का मकान होता। इतना ही नहीं शौचालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा 15000 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन उस योजना को भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। किसी के बीमार होने पर आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मिलने वाली मुफ्त इलाज को भी आम आदमी पार्टी सरकार ने लागू नही होने दिया है। उन्होंने कहा कि इस नमो सेवा केंद्र के माध्यम से इन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो इन योजनाओं को दिल्ली में लागू करने के लिए झुग्गीवासियों के साथ हम केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेंगे।