अनूपपुर में 900 क्विंटल चावल का घोटाला
अनूपपुर। कोतमा वेयर हाउस से चावल की कालाबाजारी कर शहडोल का ब्यौहारी गणतंत्र दिवस पर फोकस से किया झंडावंदनख्, किया कमलनाथ जी के संदेश का वाचन, ब्यौहारी वेयर हाउस में बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में नागरिक आपूर्ति विभाग ने तीन ट्रक चावल जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, कोमता अन्नपूर्णा वेयर हाउस से तीन ट्रकों (एमपी 18 जीए 1075, एमपी 17 एचएच 0446 और सीजी 12 एस 0929) में वेयर हाउस प्रभारी ने 900 क्विंटल चावल लोड करवा दिया था। इस दौरान नागरिक आपूॢत विभाग ने तीनों ट्रक जब्त कर लिए। दरअसल नागरिक आपूर्ति विभाग ने बाहरी गाडिय़ों के मालिक को धान की धुलाई के लिए ब्रिजेश पांड्या को ठेका दिया था। 13 जनवरी को ठेकेदार का कोतमा वेयर हाउस से डिंडौरी के लिए धान भेजने का ठेका समाप्त हो गया था। इसके बाद भी 15 जनवरी को तीन ट्रक वेयर हाउस में पहुंचे। इसके बाद बिना वेयर हाउस प्रबंधक के आदेश और केंद्र प्रभारी की अनुपस्थिति में गोदाम प्रभारी ने ट्रक में चावल लोड कर दिए। नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जब्त ट्रक केक चालकों ने बताया कि यह ट्रक शहडोल के ब्यौहारी वेयर हाउस जाने वाले हैं। इससे साफ है कि इन चावल की कालाबजारी शहडोल में होने वाली थी। चावल घोटाले का पता चलते हुए नागरिक आपूर्ति एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने प्रशासन से कहा कि इस मामले में जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। उनके जवाब को भोपाल भेजा जाएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।