एयर इण्डिया ”महराजा“ को टाटा के हवाले किया जाना मोदी सरकार का शर्मनाक फैसला-प्रमोद तिवारी
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एयर इण्डिया को पूंजीपति के हाथ बेचें जाने के बाद अब कब्जादखल दिये जाने को देश की एक बेशकीमती सरकारी सम्पत्ति को बड़ी लूट करार दिया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे भाजपा सरकार द्वारा एयर इण्डिया को कौड़ियो के दाम बेंचकर देश के आन बान और शान को चोट पहुंचाते हुए शर्मनाक कदम उठाया गया है। शुक्रवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जारी विज्ञप्ति मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि एयर इण्डिया का महाराजा देश ही नहीं बल्कि विदेशो मे हमारी शान व पहचान था। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने एयर इण्डिया को नीलाम कर टाटा जैसे पूंजीपति के हाथ बेंचकर देश के संसाधनो और स्वाभिमान को बेचे जाने का सिलसिला जारी रखकर राष्ट्रीय अस्मिता पर चोट पहुंचायी है। उन्होनें कहा कि एयर इण्डिया के बिकने के बाद भारत सरकार की अपनी कोई एयर लाइन्स नही बची है। बकौल प्रमोद तिवारी यदि एयर इण्डिया के सम्पत्तियों का आकलन किया जाय तो वह खरबों मे बैठती है किन्तु विनिवेश के नाम पर मोदी सरकार ने पूंजीपति घराने को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी क्षेत्र मे अभूतपूर्व लूट से जरा भी परहेज नही किया।तिवारी ने तंज कसा कि बेंचूरामों की सरकारों ने थल पर शिपिंग कारपोरेशन आफ इण्डिया, स्कूटर्स इण्डिया लि0, कंटेनर कारपोरेशन आफ इण्डिया, सीमेण्ट कारपोरेशन आफ इण्डिया, इण्डियन आयल कारपोरेशन, रेलवे, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे थल के सार्वजनिक उद्यम के शेयर बेचें। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि भूतल पर जल मे बंदरगाह बेंचा और अब तो आसमान मे एयर इण्डिया तक बेंच दिया। तिवारी ने पीएम मोदी से सवाल उठाया कि आखिर कहां गया उनका वायदा कि देश को नहीं बिकने दूंगा और आज टुकड़े टुकड़े मे देश के संसाधन व स्वाभिमान को बेंचा जा रहा है। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि रेल विभाग के भ्रष्टाचार के कारण नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के बाद बिहार तथा यूपी की सरकारों ने जिस तरह से छात्रों को कमरों से निकाल कर पीटा है, ऐसी बर्बरता जनरल डॉयर की कू्ररता को भी शर्मिन्दा कर गयी है। उन्होनें कहा कि यूपी के नौजवानो पर पुलिस की बरसाई गई लाठियां योगी सरकार के कफन मे आखिरी कील साबित होगी। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि मंहगाई इस समय देश भर मे आसमान छू रही है। लगातार सेंसेक्स के घटने से देश की करोड़ो की पूंजी रोज डूब रही है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत मे बेहद घटोत्तरी के बावजूद पेट्रोल व डीजल की कीमत मे नियंत्रण न कर पाना भी मोदी सरकार की जनता को मंहगाई का थोपा गया दंश है। इधर प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संघर्ष के बदौलत प्रदेश मे महिलाओं का सशक्तीकरण प्रमुख मुददा बन सका है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही महिलाओं को सम्मानजनक आगे बढ़ाने का काम किया है। सीएलपी नेता मोना ने कहा कि जिस तरह से बेटी बचाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेटियों के साथ छल किया है उसका जबाब महिलाएं विधानसभा चुनाव मे मजबूती से देंगी। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अपराध के मामले मे यूपी नंबर एक बन गया है। इसलिये प्रदेश से गुण्डाराज को खत्म करने के लिए कांग्रेस की मजबूती ही एक मात्र विकल्प है। उन्होनें कहा कि यूपी मे वह चाहे नौजवान हो या फिर किसान अपनी मांगो को लेकर लोकतांत्रिक प्रदर्शन करना भी उसके लिए सबसे बड़ा गुनाह हो गया है।इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने मनीपुर गांव पहुंचकर समाजसेवी रामअवध त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। बाजार खास मे व्यापारी जगदीश कौशल की पुत्री के निधन पर भी परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह पंकज, सभासद रमेश जायसवाल आदि रहे।