समस्त विभागाध्यक्ष/जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी बूस्टर डोज 31 जनवरी तक अवश्य लगवायें : गोरखपुर
जिला निर्वाचन अधिकारीसंत कबीर नगर, ।(आरएनएस ) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में गुरुवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कार्य में लगे अधिकारियों एवं सम्बन्धित के साथ बूस्टर डोज लगवाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 10 जनवरी 2022 से प्रदेश में कोविड वैक्सीन के द्वितीय डोज से आच्छादित 39 सप्ताह अथवा 09 माह की अवधि पूरी करने वाले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों एवं निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु बूस्टर डोज दिया जा रहा है। उक्त के क्रम में भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये बूस्टर डोज की शर्तों को शिथिल करते हुये 39 सप्ताह अथवा 09 माह के शर्त के पूर्व ही परन्तु द्वितीय डोज के आच्छादित होने के 03 माह या 90 दिन बाद ही निर्वाचन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बूस्टर डोज/प्रीकाशन डोज आच्छादित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस हेतु कोविन पोर्टल पर आवश्यक संशोधन किये जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नें चुनाव ड्यूटी में तैनात समस्त हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज से आच्छादन हेतु चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु अपलोड किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक में पाया कि अभी तक जनपद में 53 प्रतिशत ही अधिकारी एवं कर्मचारी बूस्टर डोज से आच्छादित हुये हैं। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारी/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी लोग अपने अपने विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बूस्टर डोज 31 जनवरी 2022 तक लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा समस्त विभागाध्यक्षों के साथ-साथ सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी आई.वी. विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी, सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, डी.सी. मनरेगा, डी.सी. एनआरएलएम, अधिशाषी अभियन्ता नलकूल लाल चन्द, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला युवा अधिकारी रीना केशरिया, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।