दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के कासगंज-अमृतपुर में करेंगे जनसंपर्क अभियान

नई दिल्ली । देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी प्रमुख पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार में लग गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के के कासगंज में सुबह 11:40 और अमृतपुर में 2:45 बजे के मतदाताओं से बातचीत करेंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला चरण का मतदान होना है और उसके लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी प्रमुख रूप से आमने-समने चुनाव में दिख रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी हाल में ही कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे जो ठीक होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में अब उतर चुके हैं। राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के कासगंज और अमृतपुर की जनता को के साथ जनसंपर्क अभियान भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और लखनऊ से लोकसभा सदस्य भी हैं इस वजह से उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह खासा महत्व रखते हैं इस वजह से बीमार होने की बावजूद भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बहुत ही योजनाओं पर काम किया है और यहां की जनता को पिछली सरकार के द्वारा गुंडों से जो परेशानी होती थी उस से निजात दिलाई है।

Related Articles

Back to top button