बेंगलुरु । गत उप विजेता दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 81वें मैच में शनिवार को गुजरात जायंट्स को 41-22 के बड़े अंतर से हरा दिया। इससे पहले दिल्ली को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली की 14 मैचों यह आठवीं जीत है, जबकि गुजरात को 12 मैचों में छठी हार मिली है। दिल्ली की इस जीत में उसके रेडरों और डिफेंडरों दोनों का अहम योगदान रहा। ऑलराउंडर विजय कुमार और संदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। विजय ने जहां टीम के लिए आठ अंक लिए, वहीं संदीप और आशु मलिक ने 6-6 अंक हासिल किए। डिफेंडर कृष्णा ने भी पांच अंक बनाए। अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में खेले नीरज नरवाल ने भी दिल्ली को महत्वपूर्ण चार अंक दिलाए। दिल्ली की ओर से मंजीत छिल्लर ने हाई-5 पूरा किया।