स्थानीय थाना क्षेत्र की एक बीस वर्षीय युवती के साथ शनि कुमार पुत्र नंदलाल राम 22 वर्षीय युवक निवासी ग्राम सेमरा पटखौली, थाना तहबरपुर, जिला आजमगढ़ जिसके मौसी का घर युवती के गांव में ही था। वह अक्सर उस गांव में आना-जाना किया करता था। इसी बीच वह युवती के सम्पर्क में आया और उससे प्रेम करने लगा और से शादी करने का झांसा देते हुए लगभग दो वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तब वह युवती से शादी करने से इंकार करने लगा और उसके बाद शनिवार को युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-घुसा से मारते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसके उपरांत पीड़ित युवती ने इस संबंध में थानाध्यक्ष चिरैयाकोट को एक लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए। आरोपी युवक के विरुद्ध 29 जनवरी को संबंधित 376,504 व 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद रविवार को थानाध्यक्ष को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वह युवक सुल्तानपुरी त्रिमुहानी से भागने के फिराक में है थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए। उसे सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी बृजेश यादव, गोकर्ण यादव, मनोज व चालक ओम प्रकाश राय मौजूद रहे।