उत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

शैक्षणिक प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा दवाओं का छिड़काव

 आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी, मऊ में केंद्र के शैक्षणिक प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। एक संस्था द्वारा केंद्र पर कराए गए इस परीक्षण के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा ने बताया कि जनपद मे पहली बार ड्रोन द्वारा किसी भी कीटनाशक एवं उर्वरक का स्प्रे 10 से 15 मिनट में किया जा सकता है इससे समय और पानी दोनों की बचत होती है। केला एवं पपीता जैसी ऊंची फसलों के लिए तो यह तकनीक काफी लाभकारी है क्योंकि केला, पपीता में सामान्य स्प्रे से दवा छिड़कना काफी मुश्किल हो जाता है। ड्रोन मशीन को एक बार चार्ज करने पर तीन से चार एकड़ में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। इससे गीले खेत में भी बिना खेत में उतरे दवा का छिड़काव हो सकता है जबकि ऐसी दशा में आदमी से छिड़काव कराना काफी मुश्किल हो जाता है। किसानों को उर्वरक का घोल बनाने की विधि एवं परीक्षण हेतु उपलब्ध कराने वाली संस्था के पाइलेट नईम अख्तर द्वारा केंद्र के वैज्ञानिकों को पूरी तकनीक तथा इसके परिचालन की बारीकियों के बारे में बताया गया। ड्रोन द्वारा प्रदर्शन कराये जाने के दौरान उपनिदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसडीओ मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष हलधरपुर शत्रुनजय सिंह एवं बीटीएम अंगद कुशवाहा, दुर्गेश कुमार सिंह, सुजीत गिरी, राघवेंद्र दिव्यांशु, रंजन सिंह, प्रशांत कुमार प्रजापति, नितेंद्र सिंह चंदेल, बृजमोहन कुमार सिंह के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एलसी, इंजीनियर एसएन सिंह चैहान, डा. बीके सिंह, डा. अंगद प्रसाद डा. अजीत वत्स एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक लाल पंकज सिंह के कुशल निर्देशन में ड्रोन द्वारा प्रदर्शन कराया गया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, थानाध्यक्ष हलधरपुर शत्रुंजय सिंह तथा आसपास गांव के 50 प्रगतिशील किसानों ने प्रदर्शन को देखा और उसकी सराहना की।

Related Articles

Back to top button