फरवरी माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
नईदिल्ली । यदि आप फरवरी में बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या ब्रांच में आपको कोई काम है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। फरवरी के महीने में देश में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। फरवरी के महीने में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेगी। 2 शनिवार और 4 रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई त्योहारों की वजह से बैंकों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
2 फरवरी: सोनम लोछर पर गंगटोक में बैंक बंद
5 फरवरी: बसंत पंचमी पर अगरतला, भुबनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद
6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 फरवरी: लुई-नगाई-नी के उपलक्ष्ट में इंफाल में बैंक बंद
कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद
16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती- चंडीगढ़ में बैंक बंद
18 फरवरी: डोलीजात्रा- कोलकाता में बैंक बंद
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)