पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया – एसपी सुधा सिंह के निर्देशन में चल रहा अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है और जिले भर में गश्त का अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, ढाबों आदि जगहों पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात की गई। साथ ही लोगो को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए वाहनों पर से प्रचार सामग्रियों को हटवाया गया । यातायात नियमो के उल्लंघन पर 81 ई-चालान किये गये। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है और जिले भर में गश्त का अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सभी से आदर्ष आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।